पौड़ी: अवैध खनन में लिप्त बुलडोज़र, पोकलेन व लोडर किये सीज़

पौड़ी।
जिले में अवैध खनिज परिवहन और मशीनों से खनन को ले कर अब जिला प्रशासन व खनन महकमा और भी सख्त हो गया है। अपर जिला अधिकारी अनिल गर्ब्याल के नेतृत्व में प्रभारी जिला खान अधिकारी राहुल नेगी द्वारा छापेमारी कर अलकनंदा नदी में खनन के लिए अवैध रूप से इस्तेमाल की जा रही एक जेसीबी और एक पोकलैंड मशीन को जब्त कर सीज कर दिया। वहीं टीम को अवैध खनिज परिवहन की छापेमारी में सिर्फ एक ही वाहन हाथ लगा। इन सभी वाहनों को सीज कर जुर्माने लगाने की कार्रवाई की जा रही है।