अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने धर दबोचा

कोटद्वार॥
कोटद्वार पुलिस द्वारा अवैध रूप से भारत में रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को धर दबोच लिया गया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सुरक्षा की दृष्टि से जब लोकल इंटेलिजेंस यूनिट सत्यापन कार्य कर रही थी तो उन्हें एक ऐसा संदिग्ध व्यक्ति मिला जो हिंदी बोलने में असहज लग रहा था। जब उससे पूछताछ की गई तो वह बंगाली भाषा में कुछ कहने लगा, तब द्विभाषिए को बुलाकर उससे गहन पूछताछ की गई। इस दौरान उसने अपना नाम फ़ारुख हसन पुत्र नियाकत अली निवासी जाधवपुर जिला चुआडंगा बांग्लादेश बताया। उसने बताया वह 4 माह पूर्व भारत में प्रवेश कर चुका था, जबकि तीन दिन पूर्व ही वह कोटद्वार पंहुचा था। संदिग्ध को पासपोर्ट अधिनियम व विदेशी अधिनियम की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।