पौड़ी: सरकारी सहयोग न मिलने के बाद व्यापार सभा स्वयं आयोजित करेगी महोत्सव

पौड़ी॥
पौड़ी का विन्टर सनसेट फैस्टेवल भले ही हाँ और ना में अटका हो लेकिन मूसरी विंटर लाइनकार्निवाल-2024 की घोषणा कर दी गयी है। मसूरी में यह पांच दिवसीय उत्सव 26 से 30 दिसम्बर तक आयोजितकिया जायेगा। इधर, पौड़ी में उत्सव शून्यता को देखते हुए व्यापारियों ने अपनी पहल पर तीन दिवसीय‘पौड़ी महोत्सव-2024’ आयोजित करने के कार्यक्रम की घोषणा की है। यह पौड़ी उत्सव आगामी 10 से12 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा। इस उत्सव के आयोजन की घोषणा करके व्यापारियों ने नगरपालिका प्रशासन को आईना दिखाने की काम किया है। इस बात को कई जानकार स्वीकार करते हैं कि पौड़ी में विन्टर लाइन अन्यत्र, यहाँ तक कि मसूरी से भी खुबसूरत दिखती है। प्रचार-प्रसार न होने के कारण इस पर यहाँ के प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का कभी इस ओर ध्यान नही गया। ट्रेकिंग व साहसिक खेल विशेषज्ञ प्रशान्त नेगी का कहना है कि पौड़ी का विन्टर सनसेट/विन्टर लाइन, मसूरी व अन्य स्थानों से बेहतरीन है।
पौड़ी में पिछले दो-तीन साल से नगरपालिका द्वाराशरदोत्सव का आयोजन नहीं किया जा रहा है। ग्रीष्मोत्सव के बाद अब शरदोत्सव का आयोजन न होने के कारण आम जनमानस और खासकर संस्कृति प्रेमी जनता और कलाकारों में भारी रोष है। गत वर्षों पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के कार्यकाल में हुए आपसी विवाद और आरोप प्रत्यारोपों के बाद ये उत्सव स्थगित कर दिये गये थे। हालांकि इनके स्थगन के पीछे बजट न होना भी एक कारण बताया जा रहा था।इस वर्ष व्यापार सभा और स्थानीय कलाकारों ने शरदोत्सव मनाये जाने हेतु विभिन्न स्तर पर प्रयास कियेथे। उन्होंने प्रशासन और स्थानीय विधायक तकभी अपनी बात पहुंचायी थी लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली है। इससे क्षुब्ध होकर व्यापार सभापौड़ी ने स्वयं की पहल पर पौड़ी उत्सव-2024आयोजित करने का निर्णय लिया है। पौड़ी उत्सव में गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी, अनिल बिष्ट और प्रियंका मेहरा के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। व्यापार सभा की इस पहल का आम जनमानस ने स्वागत किया है।