अब पहचान का फ़टका धारण करके आएंगे सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी
देहरादून॥
बॉबी पंवार और सचिव मीनाक्षी सुंदरम के मध्य हुए तथाकथित विवाद के बाद अब मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी कर सचिवालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा है कि वह अपना पहचान पत्र गले मे टांग ही सचिवालय में आएं, जिससे कर्मचारियों की आसानी से सचिवालय परिसर में एंट्री हो सके और अवांछित तत्व आसानी से परिसर में न घुस सकें। इस आदेश का अनिवार्य रूप से अनुपालन करने को कहा गया है।