#ऋषिकेश

ऋषिकेश: उत्तराखंड के सौंदर्य के कायल हुए फ़िल्म अभिनेता हर्षवर्धन राणे

Share Now

ऋषिकेश ।
तमिल और हिंदी फिल्मों के अभिनेता हर्षवर्धन राणे उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य देख अभिभूत हैं। इन दिनों वह ऋषिकेश में छुट्टियां व्यतीत कर रहे हैं। अपनी ऋषिकेश यात्रा के दौरान, वह शत्रुघ्न घाट पर गंगा आरती से इतने अभिभूत हुए कि उनका मन पूरी तरह से मंत्रमुग्ध हो गया। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता का जितना भी वर्णन किया जाए, वह कम होगा। यहां गंगा नदी के किनारे बसा शांत वातावरण सचमुच आत्मा को सुकून देता है। इसके अलावा, हर दिशा में फैले मंदिर, मठ और योगशालाएं इस क्षेत्र की गहरी अध्यात्मिकता को दर्शाती हैं।”
गौरतलब है हर्षवर्धन राणे की पहचान भारतीय तेलुगू और हिन्दी सिनेमा के एक सफल अभिनेता के तौर पर है। इन्होंने थूनिगा थूनिगा, प्रेमा इश्क़ काढल और अनामिका में भी काम किया था। इसके बाद सनम तेरी कसम के साथ हिन्दी सिनेमा में कदम रखा। राणे के साथ स्थानीय स्तर पर शत्रुघ्न मंदिर के महंत व गंगा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी व् उनकी टीम इस दौरान मौजूद रही।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *