सचिव मीनाक्षी के स्टाफ ने बॉबी पंवार के ख़िलाफ़ दर्ज की शिकायत
देहरादून।
लगता है शासन के सचिवों की अब उत्तराखंड के युवाओं बधने लगी है । इन अधिकारियों को अब इतनी दहशत होने लगी है कि अपने स्टाफ़ से बेरोजगार संघ के अध्यक्ष के ख़िलाफ़ रिपार्ट लिखवानी पढ़ रही है। हालिया मामला बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार से जुड़ा है। बुधवार को सचिव मीनाक्षी सुंदरम के कार्यालय में बॉबी ने बवाल काट दिया। तय समय में बॉबी ने सचिव मीनाक्षी से उनके कक्ष में वार्ता की। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गाली गलौज व हाथापाई की नौबत आ गयी। स्टाफ के साथ मारपीट व धक्का मुक्की भी हुई। घटना बुधवार की सांय 6.30 की है।
बवाल होते ही सचिवालय में अफरा तफरी मच गई। सचिव के स्टाफ ने एसएसपी को तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
सचिव सुंदरम का कहना है कि बॉबी पंवार किसी टेंडर को लेकर अनावश्यक दबाव बना रहा था। इस मुद्दे पर जब बॉबी से बात करने की कोशिश की गई तो फोन नहीं उठा और उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।
बहरहाल,इस घपले से प्रदेश के राजनीतिक व नौकरशाही में जबरदस्त हड़कंप और डरे होने की स्थिति देखी जा रही है।