पौड़ी: डीएम ने उद्यान अधिकारी को दी प्रतिकूल वार्षिक प्रविष्टि
पौड़ी॥
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 आशीष चौहान ने विकास भवन स्थित स्वजल, उद्यान, कृषि विभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
स्वजल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन की योजनाओं के थर्ड पार्टी इन्सपेक्शन (टीपीआई) हेतु निर्धारित उन फर्माे को अधिक योजनाएं आवंटित हो रही है जो योजनाओं को पास करने में हिलाहवाली कर रहे हैं। जबकि टीपीआई हेतु उन फर्माे को योजनाएं कम आवंटित हो रही है जो योजनाओं को समयानुसार स्वीकृत कर रहे हैं। उन्हांेने कहा कि यह संशय की स्थिति है जिसे स्पष्ट करने के लिए उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत को जांच के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि जांच में किसी प्रकार की गढ़बडी सामने आती है तो स्वजल कार्यालय के सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्हांेने स्वजल कार्यालय में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यशैली के प्रति गहरी नराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मिशन मोड पर चल रही जनहित से जुड़ी इस योजना में धीमी गति से कार्य किया जाना चिंताजनक है। उन्होंने परियोजना प्रबंधक स्वजल को जेजेएम की योजनाओं की टीपीआर में देरी पर कड़ी फटकार गलाते हुए कार्याे में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।
उद्यान अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि उनके द्वारा विगत अगस्त माह में निसणी गांव के भ्रमण के दौरान पॉली हाउस का सदुपयोग नहीं करने पर उद्यान विभाग के सम्बंधित क्षेत्रीय अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्व कार्यवाही व लाभार्थी से रिकवरी हेतु दिये गये निर्देशो पालन नहीं किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बार-बार कहे जाने के बाद भी निर्देशों का पालन नहीं करने पर जिला उद्यान अधिकारी को वार्षिक प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी हैं।
कृषि विभाग के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अग्निशमन यंत्र को दुरुस्थ नहीं रखने पर सम्बंधित कर्मचारी का स्पष्टीकरण तलब करने के साथ ही कार्यालय के प्रवेश द्वार के ठीक सामने रखे लकड़ी के बड़े बोर्डस को प्रथमिकता से हटाने या उपयोग में लाने के निर्देश दिये है।
विकास भवन के भूतल पर नाले में पसरी गंदगी, पानी की बोतले व कूडे को देखते हुए जिलाधिकारी ने सम्बंधित नजदीकी कार्यालयाध्यक्ष का चालान काटने के निर्देश दिये हैं।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव, पीएम स्वजल दीपक रावत आदि उपस्थित थे।