पौड़ी: कोटद्वार बेस अस्पताल का 4 करोड़ 65 लाख का वार्षिक बजट अनुमोदित
पौड़ी॥
चन्द्रमोहन सिंह नेगी राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं हेतु 2024-25 वर्ष के लिए 4 करोड़ 65 लाख धनराशि अनुमोदित की।
शनिवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कोटद्वार को निर्देशित किया कि अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों की सुविधा के लिए और अस्पताल के उपकरणों पर विशेष ध्यान दें। जिससे लोगों को उसका लाभ मिल सकेगा। साथ ही उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई रखने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोटद्वार में चिकित्सालय की एंबुलेंस के लिए बनाए जा रहे गैराज को बेहतर तरीके से बनाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कहा कि अस्पताल में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य उपकरणों का समय-समय पर निरीक्षण करें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कोटद्वार ने गत वर्ष व इस वर्ष का चिकित्सालय की उपलब्धि और पिछले बैठकों में दिए गए प्रस्तावों पर की गई कार्रवाई की संपूर्ण जानकारी जिलाधिकारी को दी।
बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी दीपक रामचंद्र सेठ, प्रमुख अधीक्षक कोटद्वार डॉ. विजयेश भारद्वाज, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ. रमेश कुंवर, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र, कोषाधिकारी कोटद्वार भुवनेश्वर चंद्र, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य विभाग कोटद्वार एसके भंडारी, अस्पताल मैनेजर बलवीर सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।