पौड़ी: नगर से सम्बंधित सभी योजनाओं का जल्द करें क्रियान्वयन: पोरी
Him Tung Vaani / 7 months
Aug 03, 2024
0
1 min read
Share Now
पौड़ी॥
शनिवार को नगर पालिका सभागार पौड़ी में विधायक राजकुमार पोरी ने नगर से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं पर अधिकारीयों के साथ बैठक कर अनेक बिंदुओं पर चर्चा की। जिसमें अवैध पार्किंग को हटाना एंव नालियों की साफ सफाई की उचित व्यवस्था कराना, हेरिटेज बिल्डिंग के कार्य को तय समय पर पूर्ण करना, पौड़ी के पूरे 11 वार्डों के सीवर लाइन के लिए सर्वे कर तुरंत शासन को भिजवाना,जिला अस्पताल के पास सीसीयू के निर्माण सम्बन्धी कार्यों में प्रगति लाना, पौड़ी के विभिन्न मार्गों को छोटे छोटे पाइपों के जाल से छुटकारा दिलाने के लिए एक मोटी पाइप लाइन डलवाना, छोटे व्यापारियों के लिए माल रोड पर एक समान छोटी छोटी दुकाने बनवाना, बस स्टेशन की छत से विभिन्न क्षेत्रों के लिए टैक्सीयों का संचालन शुरू करना एंव बेसमेंट मे पार्किंग रखना आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त माउंटेन म्यूजियम के कार्य मे प्रगति लाने, बैंजवाड़ी के पास छती ग्रस्त विद्युत पोलों को ठीक करना व कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था करने पर भी चर्चा हुई। इसके उपरांत विधायक ने सभी अधिकारियों को तय समय के अन्दर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर पालिका प्रशासक जॉइंट मजिस्ट्रेट पौड़ी ने जानकारी दी
सामाजिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक चेतना की प्रतिनिधि पत्रिका
कि माननीय विधायक द्वारा पूर्व मे नगर पालिका के कार्यों के लिए सभी के लिए रजिस्ट्रेशन खोलने के जो निर्देश दिए गए थे पालिका प्रशासन द्वारा उस पर अमल करते हुए रजिस्ट्रेशन सभी के लिए खोल दिए गए है।