#पौड़ी

उत्कृष्ट पोलिसिंग के लिए विशिष्ट पुलिस मैडल से नवाज़े जाएंगे संतोष

Share Now

हिमतुंग वाणी

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेवा के आधार पर व विशिष्ट कार्यों के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक और सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है। जिसके तहत पुलिस मुख्यालय के द्वारा थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल को भी “विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह पदक” हेतु चयनित किया गया है।

संतोष पैथवाल को पूर्व में भी थानाध्यक्ष सतपुली के पद पर रहते हुए अपनी सामाजिक और सराहनीय उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए पदक से सम्मानित किया जा चुका है।
संतोष पैथवाल के द्वारा जनपद पौड़ी में रहते हुए अपनी स्किल्ड पोलिसिंग और कार्य कुशलता से श्रीनगर(गढ़वाल) से लाखो की ठगी कर सुदूर दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य के अंदरूनी गांव में छुपे एक साइबर अपराधी को सिंघम स्टाइल में

पूर्व में भी सम्मानित

सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना की प्रतिनिधि पत्रिका अगस्त 2024

उसकी मांद से खींचकर सलाखों के पीछे पंहुचाया गया। इतना ही नहीं उन्होंने एक ठग को सुदूर नार्थ ईस्ट के मिजोरम जाकर धर दबोचा था।
 उनके द्वारा बीते वर्षों में चार धाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में असहाय बुजुर्ग साधु संतो को स्थानीय वाहन चालकों की मदद से देवधाम दर्शनों के लिए भेजा गया। साथ ही कोरोना काल में थानाध्यक्ष थलीसैण और सतपुली के पद पर रहते हुए उनकी छवि आम जनमानस में मृदुभाषी और समर्पित रहकर कर्मठता से कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी के रूप रही है। वहीं इस अवसर पर उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत, माता पिता का आशीर्वाद,परिवार का साथ और अपने सभी सीनियर अधिकारियों के मार्गदर्शन को दिया है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *