कहर: पहली ही बारिश ने पौड़ी जिले के बीरोंखाल क्षेत्र को किया हलकान
■सौभाग्य: कोई जनहानि नहीं हुई■
■अनेक सड़कें क्षतिग्रस्त, घरों में घुसा मलबा, कार दबी मलबे के नीचे■
पौड़ी॥ हिम् तुंग वाणी
लम्बे समय से बारिश का इंतज़ार कर रहे गढ़वाल जनपद के बीरोंखाल क्षेत्र के बाशिंदों की दुआ पूरी तो हुई लेकिन इंद्र देव इस कदर बरसे कि ग्रामीणों के सामने नई आफत भी खड़ी हो गयी। पूरे क्षेत्र में जमकर हुई बारिश के बीच दीवा क्षेत्र के निर्जन इलाके में कहीं बादल फटने से गाड़ गदेरे पूरे शबाब पर आ गए।
ग्राम कुंजोली आनन्द सिंह का मकान मलबे से पट गया, जबकि उनकी कार भी मलबे में दफन हो गयी। भगत सिंह का शौचालय व बाथरूम भी मलबे की चपेट में आ गया। गांव का पैदल मार्ग भी मलबे से पट गया है।वहीं पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। बंगारस्यूँ के सुकई में 20 घरों में व गौशाला में भी सैलाब का पानी भर गया।
जिला प्रशासन व लोनिवि द्वारा लगातार मलबा निस्तारण व अवरुद्ध सड़कों को
खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। गनीमत रही कि इतनी बड़ी अतिवृष्टि में कोई जन अथवा पशु हानि नही हुई।