#रुद्रपुर

बाजपुर: नहीं रुक रहा तराई में खनन को लेकर खून खराबा

Share Now

बाजपुर॥
तराई में खनन कारोबार व अवैध खनन को लेकर आये दिन खून खराबा व गोली बारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अवैध खनन कारोबार के चलते क्षेत्र की कानून व्यवस्था लगातार खण्डित होती जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को सुल्तानपुर पट्टी के पिपलिया बस स्टैंड के सामने एकत्र 2 दर्जन से अधिक लोगों द्वारा वहां से गुजर रहे खनन सामग्री लदे व खाली डंपर ट्रकों को रोकने का प्रयास किया। ऐसा न करने पर वाहनों पर तोड़फोड़ भी की गई। यह असामाजिक तत्व इतने में भी बाज नहीं आये, उनके द्वारा अनेक राउंड गोलियां चलाकर दहशत फैलाने का प्रयास भी किया गया। डम्पर चालक माज़िद हुसेन ने तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने खाली डम्पर को लेकर सुल्तानपुर पट्टी की तरफ जा रहा था इस बीच पिपलिया बस स्टैंड के पास खड़े बदमाशों ने उसे रोक कर उसके कंडक्टर के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद उनके द्वारा फायरिंग भी की गई। इसके पश्चात माज़िद जब अपने साथी मोहित के साथ घटनास्थल पर पंहुचा तो मोहित के साथ भी मारपीट की गई जिससे वह बुरी तरह चोटिल हो गया।प्रभारी निरीक्षक बाजपुर मनोज रतूड़ी द्वारा फायरिंग में प्रयुक्त हथियार जब्त कर जांच में जुट गए हैं।

सरस्वती सुमन मासिक पत्रिका का फरबरी विशेषांक: भूटान दर्शन

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *