रामनगर: गर्जिया देवी मंदिर परिसर में लगी आग, 13 दुकाने जलकर खाक
रामनगर॥
कॉर्बेट नगरी रामनगर में स्थित प्रशिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में सोमवार को भीषण अग्निकांड हो गया। इस अग्निकांड में वहां स्थित करीब 13 दुकानें जलकर खाक हो गई।
जानकारी के मुताबिक मन्दिर परिसर में जलाई गयी धूपबत्ती अथवा दिये की चिंगारी मन्दिर के नीचे स्थित झोपड़ी नुमा दुकान की छत पर गिर गयी। इसके इस दुकान पर आग लग गयी, चन्द सेकंड में यह आग आसपास की अन्य एक दर्जन से अधिक दुकानों तक भी फैल गयी। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। किन्तु लपटें इतनी विकराल थीं
कि लोग व दुकान स्वामी भी मजबूरी में तमाशबीन बने रहे। इन दुकानों में मन्दिर में दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं हेतु पूजन सामग्री बेची जाती थी।