#पौड़ी

पौड़ी: विश्व वानिकी दिवस पर पौड़ी परिसर में हुए अनेक कार्यक्रम

Share Now

पौड़ी।

सरस्वती सुमन मासिक पत्रिका का फरबरी विशेषांक: भूटान दर्शन

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीजीआर पौड़ी परिसर में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्नातक तथा परास्नातक के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं वाद विवाद, पोस्टर और क्विज कंपटीशन में प्रतिभाग किया गया। वाद विवाद में संजना, तनीषा, प्रत्युष, क्विज में हिमांशु, अर्पिका, मनीषा, पोस्टर में मानसी, अनुसूया, खुशी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी भी प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ० वी के पुरोहित, परिसर निदेशक प्रो० पी पी बडोनी, प्रो० यू सी गैरोला, प्रो० एम एस बिष्ट ने विश्व वानिकी दिवस की महत्त्वता को समझते हुए अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। परिसर निदेशक प्रो० बडोनी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समन्वयक डॉ० शिवानी उनियाल तथा आयोजक समिति के सदस्यों डॉ० राधाबल्लभ कुनियाल और डॉ० उपेंद्र सिंह राणा को बधाई दी।
कार्यक्रम में प्रो० पीयूष सिन्हा, प्रो० एस सी गैरोला, डॉ० माधुरी, डॉ० बिंदु, डॉ० धर्मेंद्र, डॉ० लवकेश, श्री विनय तथा श्री महेश आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *