श्रीनगर: ग्वाड़ व ग्लास हाउस मोहल्ले के लोग गुलदार को लेकर गुस्से में
पौड़ी। श्रीनगर विधानसभा के ग्वाड़ गांव व नगर निगम श्रीनगर के ग्लास हाउस में एक-एक बच्चें को गुलदार द्वारा निवाला बनाए जाने के बाद इन इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। श्रीनगर के ग्लास हाउस मोहल्ले में सोमवार को परिजनों व स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया। वहीं, घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिलाधिकारी ने खिर्सू ब्लाक के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों को दो दिन तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए है, वहीं वन विभाग ने इन दोनो गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के साथ ही पिंजरे लगा दिए है। गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ स्वप्निल अनिरूद्ध ने बताया कि ग्वाड़ गांव व ग्लास हाउस में पिंजरा लगाने के साथ ही ट्रेप कैमरे लगा दिए गए है। जिसके साथ ही वन विभाग की टीम को यहां पर लगातार गश्त लगाने के निर्देश दिए गए है। कहा कि यहां पर लोगों को सतकर्ता बरतने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से शाम के समय अकेले व बच्चों को घर से बाहर अकेले ना जाने की अपील की है।