श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में गुलदार ने 24 घंटे के अंदर दो बच्चों को बनाया निवाला
Him Tung Vaani / 8 months
Feb 05, 2024
0
1 min read
Share Now
श्रीनगर। श्रीनगर विधानसभा में गुलदार ने 24 घंटे के अंदर दो बच्चों को अपना निवाला बना लिया है। एक के बाद एक हुई इन दो घटनाओं से इन क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है । लोग सरकार और प्रशासन के खिलाफ यहां अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं । बीते शनिवार को खिर्सू ग्वाड में 11 वर्षीय बच्चे को निवाला बनाया था। जबकि रविवार को श्रीनगर के ग्लास हाउस के समीप घर के आंगन में खेल रहा चार वर्षीय बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के रहने वाले सलामुद्दीन का छोटा बेटा अयान अंसारी(4) रविवार रात करीब नौ बजे घर के आंगन में खेल रहा था। परिजन भी वहां मौजूद थे। इसी दौरान एक गुलदार वहां पहुंचा और अयान पर झपट पड़ा। इससे पहले कि परिजन कुछ समझ पाते गुलदार अयान को उठाकर ले गया। परिजन और अन्य लोग उसके पीछे दौड़े, लेकिन तब तक गुलदार गायब हो चुका था। घर से करीब 20 मीटर दूर अयान का खून से लथपथ शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।ll!l!