कीर्तिनगर: आखिरकार आदमखोर गुलदार हुआ ढेर
टिहरी।
जनपद के कीर्तिनगर तहसील में आतंक मचाने वाले गुलदार को वन विभाग के शिकारियों ने गोली मार कर ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि गुलदार ने चार महिलाओं पर हमला कर दिया था। जनपद टिहरी के कीर्तिनगर तहसील के इलाक़े में पर वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद एक गुलदार का खत्मा कर दिया है। कहा जा रहा है कि इस गुलदार ने दो दिनों के अंदर 9 लोगों पर हमला किया, जिमसें से चार वनकर्मी भी शामिल थे। बीती गुरुवार 22 फरवरी को गुलदार ने इलाके में चार महिलाओं पर हमला किया था। जिसको लेकर क्षेत्र में लोग डर में जी रहे थे। वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने की कोशिशों में लगी हुई थी। गुलदार को मारने के लिए चार गोलिया चलाई गई चौथी गोली गुलदार को लगी और वी वहीं ढेर हो गया. वन विभाग का कहना है कि गुलदार को आत्मरक्षा में मारा गया है।
टिहरी डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि गुलदार वनकर्मियों की गोली से मारा गया. दो दिन में गुलदार 9 लोगों पर हमला कर किया था, जिसमें से चार वन विभाग के कर्मचारी थे. आत्मरक्षा में गुलदार को मारा गया है.