#रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग: जखोली ब्लॉक के महरगांव में गुलदार ने छात्रा को किया घायल

Share Now

रुद्रप्रयाग। अब लगता है कि सूबे के पहाड़ी जिलों के बच्चे गुलदारों का निवाला ही बनते रहेंगे और उनके माँ बाप अपने गांवों को छोड़ कर जाने को मजबूर होते रहेंगे। जंगलात महकमा अपने गुलदारों को बचाने में ज्यादा रुचि दिखाते रहेंगे।

सरस्वती सुमन मासिक पत्रिका का फरबरी विशेषांक: भूटान दर्शन

गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग जिले में आज जखोली क्षेत्र में गुलदार ने एक स्कूली छात्र पर हमला कर घायल कर दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत ब्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के लस्या पट्टी के महरगांव में एक पंद्रह वर्षीय स्कूली छात्र पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया। जिसमे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार आज सुबह पंद्रह साल का कार्तिक पुत्र किशन सिंह बुटोला अपने घर से अपने विद्यालय इंटर कॉलेज रामाश्रम के लिए जा रहा था। इस दौरान गांव से कुछ ही दूरी पर घात लगाये गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले में कार्तिक बुरी तरह घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर गांव के गम्भीर सिह बुटोला घटना स्थल पर पहुंचे,जिसके बाद गुलदार भाग गया। कार्तिक को यथाशीघ्र एम्बुलेंस के जरिए जखोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन क्षेत्राधिकारी जखोली को दी गई है।आये दिन हो रहे जंगली जानवरों के हमलों से लोग दहशत में हैं, गत दिन हरिद्वार में भी दो गुलदारों ने बाइक सवार युवक पर हमला कर घायल कर दिया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *