सीएस व डीजीपी ने किया हिंसाग्रस्त बनभूलपुरा का दौरा
हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में उपद्रव बवाल और आगजनी की भयंकर घटना के दूसरे दिन हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और डीजीपी हल्द्वानी पहुँचे और दंगाग्रस्त इलाके का मुआयना किया। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति का निरीक्षण करते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारी और एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए हैं। मीडिया से बात करते हुए चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी ने बताया कि पूरे हालात पर नियंत्रण है दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन होगा ग्राउंड रिपोर्ट देखने के बाद वह पूरी सिचुएशन को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और उसके बाद ही आगे के निर्णय लिए जायेंगे। फिलहाल दोषियों का चिन्हीकरण और गिरफ्तारी का कार्य चल रहा है। पूरे दंगाग्रस्त इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।