हल्द्वानी:: मूल निवास व भूकानून को लेकर जुटे लोग


हल्द्वानी।
सशक्त भू कानून की मांग को लेकर रविवार को एक बार फिर से देहरादून की तरह से जन सैलाव सड़कों पर उतरा गया। इस रैली में उत्तराखण्ड़ के विभिन्न जनपदों से लोगों ने बड़ी संख्या मे पहुच कर जुलूस निकाला कर सख्त भू कानून और मूल निवास को वापस करने की मांग की। रैली में लोगों ने अपने हाथों मे सशक्त भू कानून व मूल निवास 1950 करने की मांग की तख्तिया लेकर चल रहे थे । रैली मे शामिल लोगो ने कहा कि जिस प्रकार राज्य बनने के बाद बाहरी प्रदेशों से आकर लोग भूमि की खरीद फरोख्त कर रहे है, उससे राज्य के मूल निवासी एक दिन भूमिहीन हो जायेगे । राज्य के मैदानी जनपदों मे जनसंख्या बड़ी तेजीसे बढी है ,तो पहाड़ खाली हो गये है । जिसे राजनैतिक संन्तुलन भी खराब हो रहा है। बाहरी प्रदेशों से आकर भू माफिया स्थानीय जनजीवन को प्रभावित कर रहे है। वक्ताओं ने कहा कि आज राज्य का मूल निवासी अपने ही राज्य मे अल्पसंख्यक हो गया है ।यदि राज्य के संसाधनों की लूट जारी रही तो आने वाले दिनों मे राज्य के मूल निवासी अपने ही प्रदेश में दोयम दर्जे के नागरिक बन जायेंगे।,ऐसी दशा मे यदि आज हम नही चेते तो कल बहुत देर हो जायेगी , और इसका असर राज्य की राजनीति में भी पडना तय है , अगले परिसिमन मे पहाड़ों की दयनीय हालत के तलते और पलायन होगा जिससे राज्य का औचित्य ही नही बचेगा , इस रैली मे विभिन्न राजनैतिक,सामाजिक संगठनों के लोगो के अलावा विभिन्न गैर राजनैतिक संगठनो और कलाकारों के समुहों के लोगों ने अपनी भागीदारी की ।