चीला हादसे में मृतकों की तादात हुई 6
पौड़ी।
चीला सड़क हादसे में एक और घायल ने उपचार के दौरान एम्स में दम तोड़ दिया है। अब हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। बीते आठ जनवरी को पार्क के चीला रेंज में एक इंटरसेप्टर वाहन ट्रायल के दौरान दुर्घटना हो गई थी। ट्रायल के लिए वाहन में वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी, वन क्षेत्राधिकारी शैलेश घिल्डियाल, उपवन क्षेत्राधिकारी प्रमोद ध्यानी, चिकित्सक राकेश नौटियाल के अलावा कुलराज सिंह, हिमांशु गोसाई, सैफ अली खान, अंकुश, अमित सेमवाल व अश्विन बीजू सवार थे।