बांघाट पुल को लेकर विधायक पोरी हुए नाराज, जल्द कार्य पूरे करने के दिये निर्देश

■स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने निर्माणाधीन बांघाट पुल का किया निरीक्षण■
■लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को गुणवत्ता के साथ जल्द पुल निर्माण के दिए निर्देश■

पौड़ी।। हिम् तुंग वाणी
पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक और सतपुली क्षेत्र को जोड़ने वाले छतिग्रस्त बांघाट पुल का लोक निर्माण विभाग की ओर से फिर से सुधारीकरण किया जा रहा है। फिलहाल आवागमन को लेकर विभाग की ओर से वैकल्पिक मार्ग तैयार किया गया है। ऐसे में बांघाट पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण ग्रामीणों को मुख्य बाजार से राशन गैस सिलेंडर निर्माण सामग्री समेत तमाम सामान लाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए आज स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी द्वारा निर्माणाधीन बांघाट पुल जाया जा लिया गया। वही मौके से लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से उनके द्वारा वार्ता भी की गई। ग्रामीणों को हो रही समस्या को देखते हुए उनके द्वारा गुणवत्ता के साथ पुल का जल्द निर्माण करवाने के निर्देश दिए गए। ताकि स्थानीय ग्रामीणों को पुल निर्माण से आवागमन की सुविधा जल्द प्राप्त हो सके।