#पौड़ी

भंडाफोड़: पौड़ी के कोटागाढ़ में फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी कर रही थी शिक्षिका

Share Now

पौड़ी के कल्जीखाल विखं के हाई स्कूल कोटागढ़ का है मामला
■17 साल से कर रही थी नौकरी
■मायके से सामान्य जाति की किन्तु ससुराल से ओबीसी प्रमाण पत्र बनाया
■अशासकीय विद्यालय है कोटागढ़
पौड़ी। हिम् तुंग वाणी
जनपद गढ़वाल के कल्जीखाल विकास खंड के एक अशा

देश की सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक व सामाजिक पत्रिका

सकीय हाई स्कूल में एक शिक्षिका का जाति प्रमाण पत्र फ़र्ज़ी पाया गया है। यह सहायक अध्यापिका बीते 17 साल से विद्यालय में कार्यरत है और वर्तमान में प्रभारी प्रधानाध्यापक के दायित्यों का निर्वहन भी कर रही है।
इस बारे में क्षेत्रीय व्यक्ति आर एस कोहली द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी। इस शिकायत के आधार पर जब जांच की गई तो पाया गया कि शिक्षिका ने ससुराल पक्ष से ओबीसी का प्रमाणपत्र बना कर नौकरी पायी है, जबकि ओबीसी का प्रमाण पत्र तभी मान्य है जब आवेदक महिला मायके पक्ष से भी अन्य पिछड़ा वर्ग से हो।
इस बाबत जब तहसील पौड़ी ने जांच की कार्रवाई शुरू की तो पाया कि इस शिक्षिका का ससुराल चमोली जनपद में है, जो ओबीसी वर्ग से है किन्तु पौड़ी जनपद स्थित उसके मायके का परिवार सामान्य जाति से है। ऐसे में नौकरी पाने के लिए यह प्रमाणपत्र पूरी तरह फ़र्ज़ी है।
अब देखना है कि हाई स्कूल कोटागढ़ की प्रबंध समिति व विभाग एवं शासन द्वारा इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है।
वहीं यह सवाल सबसे अहम है कि क्या आरोपी शिक्षिका से 17 वर्ष में पाए गए वेतन व भत्तों की वसूली की जाएगी अथवा नहीं

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *