May 14, 2025
#पौड़ी

पौड़ी: गुलदार के भय के चलते डीएम ने दिए दर्जनों स्कूल बंद करने के आदेश

Share Now

पौड़ी। जिले में अब गुलदार की इतनी दहशत हो गई है कि ग्रामीणों के साथ ही जिला प्रशासन भी डरा हुआ है। गुलदार के फिन दहाड़े देखे जाने और कभी भी आक्रमण कर देने की घटनाओं के बाद जिलाधिकारी ने दो दिन स्कूलों को बंद करने के आदेश कर दिये है। शिक्षा विभाग के अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी, एकेश्वर द्वारा प्रेषित अपने पत्र से जिलाधिकारी को बताया है कि, एकेश्वर क्षेत्र के जनता इण्टर कॉलेज इंदिरापुरी, रा०प्रा०वि० इसोटी, रा०प्रा०वि० डयूल्ड, रा०उ०प्रा०वि० डयूल्ड, रा०प्रा०वि० घल्ला, रा०प्रा०वि० मुंडियाप, रा०प्रा०वि० पीपली के आस-पास के विद्यालयों एवं गढ़वाल वन प्रभाग के दमदेवल रेंज के अन्तर्गत विकासखण्ड एकेश्वर क्षेत्रान्तर्गत इसोटी घाटी के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार की गतिविधि देखी जा रही है।वन क्षेत्रधिकारी, वन प्रभाग दमदेवल रेंज द्वारा अवगत कराया गया है कि बाघ प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा हेतु वन विभाग द्वारा ग्राम कोटा के समीप पिंजरा लगाया गया हैं तथा वन विभाग की टीम द्वारा गश्त की जा रही है। खण्ड शिक्षा अधिकारी एकेश्वर के द्वारा विद्यालय आने जाने वाले छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र के विद्यालयों जनता इण्टर कॉलेज इंदिरापुरी, रा०प्रा०वि० इसोटी, रा०प्रा०वि० डयूल्ड, रा० उ०प्रा०वि० डयूल्ड, रा०प्रा०वि० घल्ला, रा०प्रा०वि० मुंडियाप, रा०प्रा०वि० पीपली एवं उक्त क्षेत्र के ऑगनबॉड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी, एकेश्वर के द्वारा प्रेषित पत्र के क्रम में जनता इण्टर कॉलेज इंदिरापुरी, रा०प्रा०वि० इसोटी, रा०प्रा०वि० डयूल्ड, रा०उ०प्रा०वि० डयूल्ड, रा०प्रा०वि० घल्ला, रा०प्रा०वि० मुंडियाप, रा०प्रा०वि० पीपली एवं उक्त क्षेत्र के ऑगनबॉड़ी केन्द्रों में दिनांक 18.12.2023 एवं दिनांक 19.12.2023 को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।


1 Comment

  1. Ashok balodi
    18th Dec 2023 Reply

    हिम तुंग वाणी=जन सरोकार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *