#उत्तराखण्ड

कर्मचारी बाग-बाग: पदोन्नति में शिथिलीकरण की मांग हुई पूरी

Share Now

राज्य के कार्मिको के लिए उत्तराँचल फ़ेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन उत्तराखंड के आंदोलन के बाद पदोन्नति मे शिथिलीकरण से कर्मचारी खुश हो गए हैं। 

देश की सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक व सामाजिक पत्रिका

उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन के वर्तमान में चल रहे चरण बद्ध आंदोलन की मुख्य मांगो पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने वार्ता के क्रम मे सचिव कार्मिक शैलेश बगोली से वार्ता करवाई, उनके द्वारा अवगत कराया गया कि पदोंन्नति मे स्थिलिकरण की पत्रवली मुख्यमंत्री के अनुमोदन हेतु प्रस्तुत की गई है कल अनुमोदन की कार्यवाही की जाएगी साथ ही उत्तरांचल फ़ेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज की 21 सूत्रीय मांगो पर जिन बिन्दुओ पर सहमति बनी है उनके शासनादेश निर्गत किये जा रहे है व शीघ्र दो-तीन दिन के अंदर पदोन्नति में पात्रता हेतु शिथिलीकरण की व्यवस्था पूर्व की भांति निरंतर बहाल करने व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद का गजट नोटिफिकेशन जारी करने, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्धारण शासन स्तर पर करना मुख्य रूप से शामिल है। इसके अतिरिक्त सुगम से सुगम क्षेत्र में भी पारस्परिक स्थानांतरण हेतु छूट प्रदान करने, प्रदेश में मिनिस्ट्रियल कार्मिकों हेतु एकरूपता के आधार पर समूह “ख” एवं समूह “ग” की कामन सेवा नियमावली जारी करने, समूह “ग” के अन्तर्गत मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों को स्थानान्तरण मे उनके गृह तहसील मे स्थानान्तरण हेतु छूट प्रदान करने, की मांग पर भी शीघ्र आगामी धारा 27 की होने वाली बैठक मे रखकर इनका शासनादेश भी शीघ्र जारी करने हेतु फैडरेशन को आश्वस्त किया गया ।
पूर्णानंद नौटियाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा फ़ेडरेशन की प्रमुख मांग पदोंती मे स्थिलिकरण का शासनादेश मुख्यमंत्री के अनुमोदन के उपरांत सचिव कार्मिक द्वारा दो दिन के अंतर्गत शासनादेश जारी किये जाने हेतु कहा गया इस हेतु उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही फ़ेडरेशन के आंदोलन के पश्चात विभागीय पदोन्नतियों मे विभिन्न विभागो मे हजारों कार्मिको को इसका लाभ मिलेगा. प्रदेश महामंत्री मुकेश बहुगुणा द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड की मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन की मांगो पर सकारात्मक रुख अपनाये जाने पर जल्द मुख्यमंत्री का सम्मान कार्यक्रम किये जाने हेतु अवगत कराया गया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *