पौड़ी: मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा
पौड़ी। पौड़ी जिला अस्पताल में अब शव भी महफ़ूज नहीं। यहाँ मोर्चरी में रखें शवों को चूहे कुतर रहे है जिससे शवों के अंग गायब हो रहे है। पीपी मोड़ पर चल रहे अस्पताल में अब इलाज़ तो दूर रहा ,यहाँ अपने परिजनों के शवों को चूहों से कुतरे जाने से नागरिकों में आक्रोश बढ़ गया है। चूहों ने मोर्चरी में रखे मृतक का चेहरा बुरी तरह से नोचा खाया हुआ था। ब्लाक कोट के एक व्यक्ति की सीने में दर्ज के चलते मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल की मोर्चरी में शव रख दिया लेकिन जब सुबह अंतिम संस्कार के लिए मोर्चरी का दरवाजा खोला गया तो कफन को काटकर चूहों ने शव का चेहरा बुरी तरह नोचा खाया हुआ था। मृतक के परिजन नितिन उप्रेती ने बताया कि जिला चिकित्सालय पौड़ी की मोर्चारी के डिप फ्रीज का लॉक भी खराब था। उनके द्वारा यहां पर तैनात कर्मचारियों से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने डीप फ्रीज पर शव को सुरक्षित होना बताया। वही जब शनिवार सुबह जिला अस्पताल पौड़ी के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो मृतक के चेहरे को चूहों ने कुतरा हुआ था। प्रभारी सीएमओ रमेश कुमार कहते हैं कि मोर्चरी का दरवाजा खराब होने के कारण चूहे भीतर घुस रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सही करवाया जा रहा है। जिससे कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो सके।