सिल्क्यरा: सुरंग के अंदर 2 मजदूरों की तबियत बिगड़ी
उत्तरकाशी। तीन दिनों से सुरंग में फंसे 43 मजदूरों में से दो मजदूरों की तबीयत मंगलवार की रात अचानक को बिगड़ गई। हालांकि दोनों मजदूरों को मामूली परेशानी बताई जा रही है। सूचना के अनुसार एक को सिरदर्द की शिकायत है, जबकि दूसरे को उल्टी होने के साथ चक्कर आने की शिकायत है। मजदूरों की चिकित्सकों से बात करवाई गई चिकित्सकों के परामर्श के बाद श्रमिकों के लिए पाइप के माध्यम से दवा भेजी गई। प्रशासन ने श्रमिकों की चिकित्सकों से बात भी कराई। चिकित्सकों ने श्रमिकों से कहा गया है कि घबराहट न होने दे। किसी भी परेशानी होने पर तत्काल उस बारे में बताएं। बचाव अभियान के समन्वयक उत्तरकाशी के मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि सुरंग में फंसे शेष श्रमिकों की तबीयत स्थिर है।