ब्रेकिंग: खुशखबरी के लिए रहें तैयार, मंगल की शाम हो सकती है मंगलकारी
हिम तुंग वाणी , सिलक्यारा
यदि सब कुछ ठीक रहा और बचाव अभियान प्लान के मुताबिक निर्वाध रहा तो अब महज़ कुछ घण्टों बाद 17 दिन से अंधेरी सुरंग में कैद सभी 41 मजदूर खुले आसमान के नीचे सांस लेते हुए नज़र आएंगे।
योजना के अनुरूप अपने अंतिम चरण में चल रहे रेस्क्यू अभियान में कोई बड़ी अड़चन नहीं आयी तो मंगल वार की शाम सभी 41 श्रमिकों के साथ उनके परिजनों व समूचे देश को मंगलमयी समाचार लेकर आएगी।