#पौड़ी

बाघ के हमले में कॉर्बेट के संविदा कर्मी ने गंवाई जान

Share Now

रामनगर(नैनीताल):कॉर्बेट टाइगर रिजर्व कालागढ़ रेंज में बाघ ने वन विभाग के एक कर्मचारी को ही अपना शिकार बना डाला प्रप्त जानकारी के अनुसार गश्त कर रहे तीन दैनिक श्रमिको में से एक दैनिक श्रमिक पर बाघ ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।गंभीर अवस्था में श्रमिक पवन को निकटवर्ती चिकित्सालय इलाज़ के लिए ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने पवन को मृत घोषित कर दिया।। जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ रेंज के पटेरपानी क्षेत्र, सैडिल डैम बीट, पटेरपानी तिराहे पर तीन दैनिक श्रमिक रणजीत सिंह,शिताब सिंह, और पवन कुमार गश्त कर रहे थे।इसी बीच बाघ ने अचानक पवन कुमार(32 वर्ष)पुत्र धर्म सिंह पर हमला कर दिया।बाघ के हमले में पवन गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसके बाद घायल अवस्था में पवन को उपचार हेतु निकटवर्ती चिकित्सालय पहुचाया गया। परन्तु गंभीर घायल होने के कारण चिकित्सकों द्वारा पवन को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की सूचना दैनिक श्रमिको द्वारा विभागीय आला अधिकारियों को दी।सूचना उपरांत तुरंत ही विभागीय अधिकारी डॉ शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ़ कार्बेट टाइगर रिजर्व, नन्द किशोर रूवाली वन क्षेत्राधिकारी कालागढ़, महेश जोशी वन दरोगा चिकित्सालय पहुंचे।वहां पहुंच कर पवन के मृत्यु की सूचना मिलने के बाद समस्त स्टाफ में शौक की लहर दौड़ गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *