#पौड़ी

पौड़ी: अवैध खनन सामग्री ला रहे 9 वाहनों का चालान, करीब ढाई लाख का राजस्व वसूला

Share Now

पौड़ी॥
प्रभारी जिला खान अधिकारी के नेतृत्व में खनन विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाये गए अभियान के दौरान 2 लाख 46 हजार से अधिक का राजस्व वसूल किया गया। पौड़ी- श्रीनगर हाइवे पर निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से खनन सामग्री ला रहे 2 पिक अप वाहनों के अतिरिक्त ओवर लोड सामग्री ला रहे 7 अन्य वाहनों का चालान किया गया।
जिले में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद हरकत में आये खनन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में शनिवार को प्रभारी जिला खनन अधिकारी राहुल नेगी की अगुवाई में खनन विभाग की टीम ने पौड़ी श्रीनगर राजमार्ग पर खनन सामग्री ढो रहे वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान 2 पिकअप वाहन ऐसे पाए गए जो बिना वैध रवन्ने के खनन सामग्री ढोते हुए पाए । वहीं 7 डम्परों में तय भार क्षमता व रवन्ने में दर्ज मात्रा से अधिक सामग्री पाई गई, जिनका भी चालान किया गया। जिसमेँ कुल 2 लाख 46 हजार 3 सौ 40 का राजस्व वसूला गया। खनन विभाग की इस कार्रवाई के बाद जिले के नयार घाटी व कोटद्वार क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन व ओवर लोडिंग करने वाले खनन कारोबारियों के भी कान खड़े हो गए हैं।
विभागीय दल में वरिष्ठ सर्वेक्षक बाल कृष्ण बहुगुणा, सहायक खनिज पर्यवेक्षक नीरज रावत व शिवा नेगी भी शामिल थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *