#उत्तराखण्ड #देहरादून

प्रमुखों व प्रधानों की उम्मीदों को लगे पंख, अपर सचिव पंत की समिति देगी राय

Share Now

देहरादून॥
शासन ने ब्लॉक प्रमुखों व ग्राम प्रधानों को भी प्रशासक का दायित्व सौंपने की मांग को देखते हुए एक समिति का गठन किया है , समिति उन तमाम संभावनाओं को तलाशेगी कि क्या मौजूदा पंचायती राज अधिनियम के तहत जिला पंचायत अध्यक्षों की भांति ब्लॉक प्रमुखों व ग्राम प्रधानों को भी प्रशासक बनाया जा सकता है। समिति 9 दिसम्बर तक अपनी आख्या प्रस्तुत कर शासन को सौंपेगी। इस समिति के अध्यक्ष अपर सचिव जुगल किशोर पंत होंगे जबकि निदेशक नेहा यादव व संयुक्त सचिव हिमानी जोशी पेटवाल समिति के सदस्य होंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *