May 21, 2025
#पौड़ी

नशे में पाया गया बारात की बस का चालक,बस हुई सीज़

Share Now
  1. पौड़ी:॥

थाना रिखणीखाल के अंतर्गत पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान एक बारात ले जा रही बस के चालक के नशे में पाए जाने पर बस को सीज़ कर दिया गया जबकि बस में सवार बारातियों को वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था कर गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इसके अतिरिक्त एक दर्जन से अधिक वाहनों का चालान भी काटा गया।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार रिखणीखाल पुलिस द्वारा परिवहन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर थाना क्षेत्र के कस्बा चौकलियाखाल,मेदनी तिराह ओर रथुवाधाब क्षेत्र में अलग अलग जगह पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया, अभियान के तहत संयुक्त दस्ते के द्वारा ओवरलोडिंग, शराब पीकर गाड़ी चलाने तथा ओवर स्पीड के संबंध में चालानी कार्यवाही की गई,वही चेकिंग के दौरान एक बारात की बस के चालक को नशे में पाये जाने पर बस को सीज भी किया गया है ,ओर बस में बैठे बारातियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर अन्य वाहनों से अपने गंतव्य को भेजा गया है,इस अवसर पर एआरटीओ कोटद्वार शशि दुबे ने बताया की सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अंकुश लग सके इसके लिए पुलिस और परिवहन विभाग के द्वारा थाना रिखणीखाल क्षेत्र में संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले चालकों को चिन्हीकरण कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है,साथ ही उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील भी की है, वहींअभियान के संबंध में थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल ने बताया की चेकिंग टीम के द्वारा वाहनो के दस्तावेजों को खंगालने के साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को एल्कोमीटर से चेक कर चिन्हित किया जा रहा है जिसमें पकड़े जा रहे चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए नियमानुसार चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को तीन महीने तक निलंबित करने की रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी जा रही है, थानाध्यक्ष ने चालकों से अपील करते हुए कहा है की पहाड़ की सड़के भौगोलिक दृष्टि से उतार चढ़ाव भरी होती है ऐसे में चालकों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पूर्ण ध्यान रखना चाहिए, आज चलाये गए संयुक्त अभियान में करीब दर्जन भर से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध अलग अलग मामलों में चालानी कार्यवाही की गई है, चेकिंग अभियान परिवहन विभाग के साथ थाना क्षेत्र में आगे भी संमय बद्धता के साथ लगातार जारी रहेगा, आज चलाए गए अभियान के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए अभियान को सार्थक बताया ओर ऐसे ही चेकिंग अभियान को जारी रखने की बात कहीं है, संयुक्त चेकिंग अभियान में अपर उप निरी0 संजय असवाल, भीष्मदेव, कपूर, हरेंद्र ओर परिवहन विभाग से ट्रैफिक अप निरी0 परमिंदर, सुमित, कुंदन अंकित ओर राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार सुनील शामिल रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *