#पौड़ी

सतपुली: उत्कृष्ट सेवाओं के लिए एसडीओ इं0 मुकेश कुमार सम्मानित

Share Now

पौड़ी॥ हिमतुंग वाणी
उत्तराखंड पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पौड़ी डिवीजन के अंतर्गत सतपुली उपखण्ड में तैनात उप खंड अधिकारी इंजीनियर मुकेश कुमार को उत्कृष्ट सेवाओं हेतु ब्लॉक एकेश्वर प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें क्षेत्र पंचायत प्रमुख नीरज पांथरी व जिले के मुख्य विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र गुणवंत द्वारा प्रदान किया गया।
सतपुली उपखण्ड में तैनात सब डिवीजनल ऑफिसर मुकेश कुमार दूसरी बार सतपुली उपखण्ड का दायित्व निभा रहे हैं। प्रमुख पांथरी ने कहा कि मुकेश कुमार की कार्यकुशलता के चलते जहां उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित गति से निवारण हो रहा है वहीं उपखण्ड के अधीन ब्रेक डाउन की फ्रीक्वेंसी भी लगभग जीरो हो गयी है। गौरतलब है कि सतपुली उपखण्ड के अधीन आने वाले सेवित क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति जटिल होने के साथ ट्रांसपोर्टेशन की भी पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण ब्रेक डाउन की स्थिति में आपूर्ति बहाल करने में लंबा वक्त लगता था किंतु एसडीओ मुकेश कुमार द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने अपनी कार्यकुशलता से ऐसी हालात में होने वाली बाधाओं को लगभग दूर कर दिया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *