ऋषिकेश:गंगा सस्टैंनिबिलिटी रन 3.0 आगामी 10 नवम्बर को
ऋषिकेश।
विवेकानंद यूथ कनेक्ट फाउंडेशन , नमामि गंगे और परमार्थ निकेतन गंगा एक्शन परिवार संयुक्त रूप से 10 नवंबर 2024 रविवार को गंगा सस्टेनेबिलिटी रन 3.0
प्रतियोगिता का तीसरा संस्करण आयोजित करने जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए विवेकानंद यूथ कनेक्ट फाउंडेशन के संस्थापक डॉ राजेश सर्वज्ञ ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तीसरी बार यह मैराथन आयोजित की जा रही है जिसका मूल उद्देश्य गंगा की निर्मलता ,पावनता, सुचिता तथा अविरलता को बनाए रखना है तथा देश की समस्त सहायक नदियों को भी स्वच्छ रखना है क्योंकि नदियां देश की रक्त वाहिनी है । यह कार्यक्रम मात्र दौड़ ही नहीं है अपितु जनजागरण के साथ-साथ अपने शरीर को भी स्वस्थ रखने का माध्यम भी है।
उन्होंने बताया कि इसमें विजेता प्रतिभागियों को 5 लाख से ऊपर के परितोषित दिए जाएंगे इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी धावक प्रतिभाग़ करने आ रहे हैं । जिनकी संपूर्ण व्यवस्था फाउंडेशन की है यात्रा मार्ग में सभी के लिए उचित पानी, एनर्जी ड्रिंक फ्रूट्स आदि की व्यवस्था रहेगी । जिससे किसी भी धावक को कोई परेशानी ना हो तथा उनके सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे गए, जिसमें चार एंबुलेंस लगातार प्रतिभागियों के साथ मार्ग पर साथ रहेगी और लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा हमारे वॉलिंटियर पूरी मैराथन को मॉनिटरिंग करते रहेंगे । धावकों के मनोरंजन हेतु संगीत की व्यवस्था भी रहेगी ।
इसकी सहयोगी संस्थाओं में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, वन विभाग राजाजी नेशनल पार्क, टी एच डी सी ऋषिकेश, डॉल्फिन इंटीटयूट आदि का सहयोग मिल रहा है।
प्रेस वार्ता में डॉ राजेश सर्वज्ञ, ओम प्रकाश गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता नगर समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश परिक्षेत्र उपस्थित रहे।