May 21, 2025
#पौड़ी

कन्या भ्रूण हत्या रोकने में नर्सिंग छात्र-छात्राओं की होगी अहम भूमिका: डीएम

Share Now

पौड़ी॥

नशा मुक्त व कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरुकता को लेकर स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान की उपस्थिति में राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट में जागरुकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया।

नशा मुक्त भारत तथा बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम में जिलाधिकारी गढ़वाल ने नर्सिंग छात्रों को आने वाले समय में कन्या भ्रूण हत्या व नशे को रोकने में उनकी भमिका व नैतिक जिम्मदारियों से अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने अपने अनुभव को साझा करते हुए प्रसव पूर्व लिंग जांच कर कन्या भ्रूण हत्या में लिप्त लोगों की धर पकड़ के बारे में जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। उन्होने कहा कि भविष्य में उनके द्वारा विभिन्न चिकित्सालयों तथा नर्सिंग सेंटरों पर अपनी सेवाएं दी जाएगी जिसमें इस कृत्य से दूर रहने की बात कही। इसके उपरान्त उन्होने नशा मुक्ति तथा कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध हस्ताक्षर बैनर पर हस्ताक्षर कर इस अभियान में शामिल होने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में डॉ आशीष गुसाई चिकित्सा अधिकारी डीपीसीपी द्वारा नशीले पदा

सामाजिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक चेतना की प्रतिनिधि पत्रिका

र्थों के इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभाव की रोकथाम में नर्सिंग अधिकारियों की भूमिका के बारे में जानकारी दी। जबकि जिला सलाहकार श्वेता गुसाई द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम तथा पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम के अंतर्गत चला रहे ई-प्लेज अभियान की जानकारी दी साथ ही कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर प्राचार्य नर्सिंग कॉलेज मीनू परगाँई, समन्वयक पीसीपीएनडीटी आशीष रावत, नर्सिंग स्टाफ मीनाक्षी, सोनिया, शिवानी, दीपक, गौरव, शशी सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *