श्रीनगर: पद से हटाए गए केंद्रीय विवि के रजिस्ट्रार शर्मा
श्रीनगर॥
हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ धीराज शर्मा को पद से हटा दिया गया है। फिलहाल रजिस्ट्रार के दायित्वों का निर्वहन इंस्ट्रूमेंटल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर एनएस पंवार करेंगे।
विवि की अधिशाषी परिषद की गत 27 मई को हुई एक बैठक में डॉ शर्मा को पदमुक्त करने का निर्णय लिया गया था। 31 मई को अपराह्न डॉ शर्मा को पदमुक्त करते हुए इंस्ट्रुमेंटल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर पंवार को अग्रिम आदेशों तक रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। फ़िलहाल डॉ शर्मा को कार्यमुक्त करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।