January 20, 2025
#पौड़ी

पौड़ी: स्वयं सहायता समूह सीख रहे धूप-अगरबत्ती बनाना

Share Now

पौड़ी।

सरस्वती सुमन मासिक पत्रिका का फरबरी विशेषांक: भूटान दर्शन

दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन के अंतर्गत पौड़ी नगरपालिका में गठित स्वयं सहायता समूहों में अभी साठ महिलाओं को धूप अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण शेटर्ड संस्था के द्वारा दिया जा रहा है इसकी जानकारी देते हुए पौड़ी एन यू एल एम की सिटी मिशन मैनेजर सीमा पांडेय ने बताया कि पौड़ी में कुल पांच संगठन है एक संगठन में दस समूह जुड़े हुए हैं, और एक समूह में दस महिलाएं हैं अभी हमारे द्वारा महीलाओं को व्यवसाय कर सकें, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन का कहना है कि पौड़ी में महिलाएं पहली बार एक बेहतर प्रषिक्षण लेकर एक नया व्यवसाय शुरू करने का रही है जिनके लिए आगे नगरपालिका मार्केट की व्यवस्था करने में मदद करेगी, संस्था के अध्यक्ष भास्कर बहुगुणा ने बताया कि सभी महिलाएं प्रषिक्षण लेने से बहुत आत्मविश्वास से भरी हुई हैं, हमारी संस्था प्रोडक्ट बनाने के साथ साथ महिलाओ को प्रभावी संचार करना, आत्मविश्वास को बढ़ाना, मार्केट सर्वे, सामान की ब्रांडिग, पैकेजिंग आदि विषयों पर भी महिलाओ को प्रषिक्षण देती है, साथ ही यहां के लोकल उत्पाद जैसे समैया कचूर गाय का गोबर कुणजा, फूलों आदि से शुद्ध हर्बल धूप बनाना भी सिखा रहे हैं,साथ ही बद्री गौवंश के गोबर से पहली बार अगरवत्ती और पंचगव्य धूप भी बनवाई जा रही है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *