#पौड़ी

देवप्रयाग: भारी बारिश के चलते भरभरा कर गिरा मकान

Share Now

देवप्रयाग:

सरस्वती सुमन मासिक पत्रिका का फरबरी विशेषांक: भूटान दर्शन

पौड़ी।।

पौड़ी के देवप्रयाग नगर के बाह बाजार में सोमवार रात भारी बारिश से एक मकान भरभरा कर ढह गया। गनीमत यह रही कि उस समय मकान में कोई मौजूद नहीं था।मकान का मलबा सीवरेज लाइन के ऊपर गिरा, जिससे वह भी टूट गया. इस दौरान लाइन को थामे हुए सपोर्ट ब्रिज भी भरभरा कर जमींदोज हो गया। अब सीवरेज का सारा पानी अलकनंदा नदी में गिर रहा है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पौड़ी के देवप्रयाग कस्बे के वार्ड चार के आस-पास के घरों में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया, लोग आनन-फानन में अपने घरों से बाहर निकले तो देखा कि एक मकान और पुलिया नदी में समा गए. स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी।सूचना पर थाना प्रभारी बाह बाजार जगमोहन रमोला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मकान पुराना होने पर यहां रहने वाले जागीरदार परिवार ने घर को कुछ समय पहले ही छोड़ दिया था। इससे यहां जान माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है,लेकिन मकान का मलबा सीवरेज लाइन के सपोर्ट ब्रिज पर गिरने से वह ध्वस्त हो गया इससे सीवरेज अलकनंदा नदी में गिरने लगा है. पुलिस ने नगर पालिका सहित मकान मालिक को सूचना दे दी है।इस मकान गिरने के बाद आस-पास के मकानों पर भी खतरा पैदा हो गया है. मकानों में रह रहे लोग भी डरे हुए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *