#देहरादून

गुलदार के हमलों से आक्रोशित लोग पंहुचे डीएफओ ऑफिस

Share Now

■गुलदार को पकड़ाने के लिए डीएफओ कार्यालय धमकी राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी■

●आंदोलन के लिए दी चेतावनी।●

देहरादून।।

देश की सर्वश्रेष्ठ सामाजिक व सांस्कृतिक मासिक पत्रिका

देहरादून के आबादी वाली इलाकों में गुलदार की बढ़ती धमक से परेशान लोगों को लेकर आज राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के कार्यकर्ता डीएफओ कार्यालय जा पहुंचे और जल्दी ही गुलदार को न पकड़ने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
इस दौरान मौके पर मौजूद क्षेत्रीय उपवन प्रभागीय अधिकारी अनिल रावत से राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना आक्रोश व्यक्त किया और जल्दी से गुलदार को पकड़ने की मांग करते हुए कैमरा तथा पिंजरा लगवाने के लिए कहा।
एसडीओ अनिल रावत ने जल्दी ही कार्रवाई करने के लिए आश्वासन दिया।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि विगत लंबे समय से देहरादून मुख्य शहर के अंदर रेसकोर्स धर्मपुर, शमशेरगढ जैसे पाॅश कॉलोनी और बालावाला के क्षेत्र में स्थानीय निवासी गुलदार की मौजूदगी की शिकायत कर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में खौफ व्याप्त है।
इस इलाके में कई लोग नाइट ड्यूटी के बाद अथवा देर रात्रि आवागमन करते हैं। लेकिन गुलदार के ख्वाब से आजकल नाईट ड्यूटी पर गए लोग घर नहीं लौट पा रहे हैं।
प्रदेश संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल ने आक्रोश व्यक्त किया कि वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी इसे जंगली बिल्ली बता कर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।
यदि कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
स्थानीय लोगों के साथ मौके पर मौजूद पूर्व पार्षद मुकेश डंगवाल तथा अरविंद पैन्यूली ने कहा कि क्षेत्रवासियों में वन विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश पनपता जा रहा है।
इस दौरान मौके पर प्रदेश संगठन सहसचिव राजेंद्र गुसांई सहित तमाम स्थानीय लोग भी मौजूद थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *