शादियों के सीजन में ड्रंक एंड ड्राइव पर रखें नज़र: डीएम
पौड़ी।
जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी ने राजस्व, पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को एक माह में ड्रंक एंड ड्राइव के कम से कम सौ चालान करने के निर्देश दिए है। उन्होंने ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग, फिटनेस, हेलमेट के चालान की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। आगामी शादी के सीजन को देखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मुस्तेद रहने के साथ सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अधिकारी सांय 5 से 9 बजे के बीच सड़कों पर ड्रंक एंड ड्राइव पर प्रभावी चालानी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित मानकों का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती बरती जाए। मोटर मार्गो पर सड़क के दोनों और उगी झाड़ियों के कटान व पेड़ो की लॉपिंग को लेकर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष माह जनवरी से अक्टूबर तक 58 सड़क दुर्घटनाओं में 35 यात्रियों की मृत्यु जबकि 119 यात्री घायल हुए हैं। इसमें अधिकांश घटनाएं सांय 6 से 9 के बीच में दर्ज की गई है। जबकि दुर्घटना के कारक अभियोगों में प्रवर्तन की कार्यवाही के तहत माह जनवरी से अक्टूबर तक 7690 चालान किए गए हैं। जिसमें 884 ओवर स्पीड व 227 ड्रंक एंड ड्राइव के चालान शामिल है। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग पी०एस० बृजवाल, अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी, सहित सभी उप जिलाधिकारी व मोटर मार्ग निर्माण से जुड़े विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।