#उत्तराखण्ड

पहल: सरकार ने भूगर्भीय हलचल व मिजाज को टटोलने को गठित की विशेषज्ञों की समिति

Share Now

देहरादून।


●डॉ शांतनु सरकार, डायरेक्टर यूएसडीएमए

●डॉ खड़क सिंग ल्युराई वाडिया इंस्टीट्यूट

●जीडी प्रसाद उपनिदेशक खनिकर्म विभाग

●सुनील कुमार यादव जीएसआई

● कौशल पंडित सीबीआरआई रुड़की

● तन्द्रिला सरकार यूएसडीए

शासन के द्वारा सिलक्यारा सुरंग में हुए भूस्खलन के अध्ययन एवं कारणों की जांच के लिए निदेशक उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र की अध्यक्षता में गठित समिति में शामिल विशेषज्ञों ने स्थल का निरीक्षण कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच समिति में शामिल विशेषज्ञों का यह दल बीते दिन ही घटनास्थल पर पहुँच गया था। दल के द्वारा सुरंग एवं इसके ऊपर की पहाड़ी का सर्वेक्षण किया जा रहा है। विशेषज्ञों के इस दल यूएसडीएमए देहरादून के निदेशक डॉ. शांतनु सरकार, वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ हिमालय जियोलॉजी के वैज्ञानिक डॉ. खइंग शिंग ल्युरई, जीएसआई के वैज्ञानिक सुनील कुमार यादव, वरिष्ठ वैज्ञानिक सीबीआरआई रुड़की कौशिल पंडित, उपनिदेशक भूतत्व एवं खनिजकर्म विभाग जी.डी प्रसाद और भूवैज्ञानिक यूएसडीएमए देहरादून तनड्रिला सरकार शामिल हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *