#पौड़ी

पुण्यतिथि पर एल मोहन कोठियाल को किया याद

Share Now

पौड़ी ।

नागरिक कल्याण मंच ने दिवंगत पत्रकार एल मोहन कोठियाल को उनकी पुण्य तिथि पर याद किया और उनकी याद में लगाये गये कोठियाल स्मृति वन पर जा कर उनको श्रधांजलि अर्पित की। साइंस जॉर्नलिस्ट कोठियाल पौड़ी की नागरिक मंच के सदस्य भी थे। नागरिक कल्याण मंच ने पत्रकार ललित मोहन कोठियाल की स्मृति में एक स्मृति वन का निर्माण किया था जो आज पौड़ी के मिश्रित वन में शुमार है।
पत्रकार ललित कोठियाल स्मृति वन की स्थापना वर्ष 2018 में पौड़ी में एस डी एम बंगले के निकट नागरिक कल्याण मंच पौड़ी ने की थी। पत्रकार कोठियाल नागरिक कल्याण मंच के संस्थापक सदस्यो मे एक थे। उनके निधन के बाद इस स्मृति वन की स्थापना इस मंच ने की थी। इन सात सालों में इस स्मृति वन के वृक्ष अपनी युवावस्था में आ चुके हैं। लगभग एक नाली क्षेत्र में फैले इस स्मृति वन में देवदार, खुमानी, दालचीनी, आडू, माल्टा, अमरूद आदि के वृक्ष लगे हैं। नागरिक कल्याण मंच के नागरिकों के परिश्रम से ही आज इन वृक्षों को खाद पानी मिल रहा है।
आज पत्रकार ललित कोठियाल की पुण्य तिथि पर नागरिक कल्याण मंच के लोगों ने इस स्मृति वन की झाडियों का कटान किया व वहाँ साफ सफाई की। स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखण्ड ने भी पत्रकार एल मोहन कोठियाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष रघुवीर रावत, सचिव गब्बर सिंह नेगी के अतिरिक्त प्रशान्त नेगी, सुरेन्द्र रावत, गिरीश बड़थ्वाल, नरेश नौडियाल, मकान रावत, ठाकुर नेगी, विमल नैथानी, मनोज दुर्बी, वीरेन्द्र बिष्ट, पुष्कर सिंह रावत, भगवान नेगी और झब्बर सिंह रावत आदि शामिल थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *