श्रीनगर: हमलावर गुलदार पिंजरे में हुआ क़ैद
श्रीनगर(गढ़वाल)।।
पिछले दिनों 3 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर घायल करने वाला गुलदार आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। ये गुलदार
श्रीनगर- पौड़ी रोड में 3 व्यक्तियों पर कर चुका था
बीते कई दिनों से गुलदार श्रीनगर पौड़ी रोड गंगा दर्शन के पास सक्रिय था, 3 व्यक्ति पर हमला भी कर चुका था, जिसके बाद वन विभाग के द्वारा गंगा दर्शन के पास स्थित गौशाला के पास गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया, जिसमें आज गुलदार कैद हो गया, बहरहाल अभी भी सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।





