#पौड़ी

कल्जीखाल: भव्य रूप से साकिनखेत में मनाया गया पहला होली मिलन समारोह

Share Now

 


पौड़ी के साकिनखेत से जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

जनपद की कल्जीखाल के सकिनखेत में आयोजित होली मिलन समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। वहीं इस मौके होल्यारों द्वारा प्रस्तुत गीतों पर ग्रामीण जमकर थिरके तथा गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व दर्जाधारी सुदर्शन सिंह नेगी सुदीश थे।

गुरुवार को राजकीय इंटर कालेज साकिनखेत मे आयोजित कार्यक्रम में कल्जीखाल क्षेत्र की 69 महिला मंगल दलों एवं स्थानीय स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग कर लोक नाटिका रामी बरौणी, थाड़िया व लोकगीतों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित हास्य कलाकार संदीप छिलबट व सनी भाई की प्रस्तुतियों ने सबको गुदगुदाया।

साकिनखेत होली होल्यार समिति के मुख्य संयोजक मनीष पंवार और उनकी होली होल्यार समिति द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में होली के गीतों की प्रस्तुतियां दी गयी। जिस पर उपस्थित जन जमकर थिरके व गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महिला मंगल दलों व होल्यार टीम को भी पुरस्कृत किया गया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पूर्व दर्जाधारी सुदर्शन सिंह नेगी ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन क्षेत्र में होने चाहिए। उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता ने मुझे हमेशा सहयोग एंव समर्थन दिया है। जिसके लिए क्षेत्र की जनता का हमेशा ऋणी रहूंगा।

इस अवसर पर उपस्थित सभी महिला मंगल दलों को पुरस्कृत किया गया।
पहली बार होली मिलन समारोह आयोजित साकिनखेत होली होल्यार समिति के मुख्य संयोजक मनीष पंवार जो कोविड दौर में कोरेटीन हुए और उनके कोविड गीत ने उन्हें सोशल मीडिया पर रातों रात स्टार बना दिया था। उनके और उनकी टीम द्वारा यह होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्यातिथि तौर पूर्व दर्जाधारी सुदर्शन नेगी सुधीश,जिला सहकारी बैंक कोटद्वार निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत कुट्टी,डीसीबी के निर्देशक रहे नरेंद्र सिंह नेगी,ज्येष्ठ प्रमुख कल्जीखाल अनिल नेगी,नयारघाटी सतपुली पंचायत महोत्सव के संयोजक एवं पूर्व प्रधान जगदम्बा डंगवाल,पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के पूर्व जन संपर्क अधिकारी मातवर सिंह रावत,जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू, कफोलसूं पट्टी विकास समिति के अध्यक्ष हेमन्त मोहन बिष्ट,पूर्व सैनिक एवं समाजिक कार्यकर्ता कोमल नेगी सहित भारी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि एवं समाजसेवी,भूतपूर्व सैनिक मौजूद थे। इसके बाद नयारघाटी सतपुली की प्रसिद्धि पा चुकी होली होल्यार टीम भी पहुंची जिनको होली होल्यार आयोजन समिति ने सम्मानित किया और उनके साथ सभी आयोजकों ने होली खेली। होली होल्यार समिति साकिनखेत के संयोजक मनीष पंवार, संरक्षक विशम्बर सिंह नेगी,उपाध्यक्ष जसपाल नेगी, कोषाध्यक्ष नवीन चौहान,सचिव नरेन्द्र बिष्ट,सह सचिव रोशन सिंह पंवार,प्रचार सचिव दिनेश गुसाईं,आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *