March 31, 2025
#उत्तरकाशी

उत्तरकाशी: बड़कोट में स्टोन क्रेशर सीज़, 17 लाख का जुर्माना

Share Now

●बडकोट अनंतराज स्टोन क्रेशर में पाई गई अनियमितता●
★ जिला खान अधिकारी ने किया क्रेशर सीज, पोर्टल बंद★

उत्तरकाशी।

जिले में अवैध खनन की सूचना पर जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार के साथ पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा जबर्दस्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। गुरुवार को उपजिलाधिकारी, जिला खान अधिकारी उत्तरकाशी, तहसीलदार बडकोट खनन विभाग व राजस्व विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, जिसमे नदी तक तक अवैध रास्ता बनाया गया तथा यमुना नदी से अवैध खनन कर उपखनिज परिवहन के साक्ष्य मशीन के चेन के निशान व वाहनों के टायरों के निशान व स्टोन क्रेशर परिसर में ताज़ा कच्चा उपखनिज आर0बी0एम0 पाये जाने पर स्टोन क्रशर नियमावली व अवैध खनन, परिवहन व भण्डारण का निवारण नियमावली 2021 यथा संशोधित 2024 के उलंघन पाये जाने के कारण स्टोन क्रेशर प्लांट को सीज कर दिया गया है तथा ई रवन्ना पोर्टल अग्रिम आदेशो तक बन्द कर दिया गया है। नदी से लाये गये अवैध उपखनिज जमा होने से उपलब्ध उपखनिज ई रवन्ना में दर्शित मात्रा से अधिक पाये जाने पर नियमानुसार 17,34,390 रु0 का जुर्माना आरोपित किया गया है।
पूरी जांच और की गई कार्रवाई से जिलाधिकारी को अग्रिम कार्यवाही के लिये भेज दिया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *