#पौड़ी

पौड़ी: मतदान कर्मी टीम भावना से सम्पन्न करें चुनाव: सीडीओ गिरीश गुणवंत

Share Now

 

■113 मतदान टोलियों को दिया प्रशिक्षण, जिसमें 452 कर्मचारी हैं शामिल■

पौड़ी॥

नगर निकाय चुनाव-2024 के तहत मतगणना प्रक्रिया को सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु प्रेक्षागृह पौड़ी में 113 मतदान टोलियों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। प्रत्येक मतदान टोली में एक पीठासीन अधिकारी व तीन मतदान कार्मिक शामिल किए गए हैं। प्रशिक्षण में कुल 452 मतदान कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।

गुरुवार को आयोजित प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि सभी पीठासीन व मतदान अधिकारी अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करें। साथ ही निष्पक्ष व पारदर्शिता से मतदान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मी टीम भावना से मिलजुल कर कार्य करें और पीठासीन अधिकारी हस्त पुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर लें। उन्होंने कहा कि मतपेटियों को खोलने और बंद करने का प्रशिक्षण को भी गहनता से लें तथा मतदान के पूर्व और उसके बाद मतपेटियों को खोलने व बन्द करने में सावधानीपूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि मतपेटियों में प्रयोग करने के लिए पेपर सील को जांच लें और ध्यानपूर्वक सील करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी पीठासीन व मतदान अधिकारी मतदान सामग्री लेते समय सूची से अवश्य मिलान कर लें ताकि किसी सामग्री की कमी न हो।
प्रशिक्षण में चुनाव नोडल अधिकारी दीपक रावत ने सभी मतदान टोलियों को उनके दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कार्मिकों को मतपेटिका को बंद, अमिट स्याही, मतपत्र, मतदान सामग्री सहित अन्य की जानकारी दी।

प्रशिक्षण में सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक रणजीत सिंह नेगी, सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण स्वराज सिंह तोमर सहित अन्य उपस्थित थे।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *