तबादले: अनिल गर्ब्याल होंगे पौड़ी के एडीएम, 20 पीसीएस के हुए ट्रांसफर

देहरादून॥
शासन ने देर रात 23 पीसीएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी कर दिया है। अनिल गर्ब्याल को पौड़ी का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं प्यारे लाल शाह को हरिद्वार से पिथौरागढ़ भेज दिया गया है। पौड़ी जिले को दो डिप्टी कलक्टर भी दिए गए हैं। बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे रजा अब्बास को सूचना आयोग में सचिव बनाया गया है। चतर सिंह चौहान को पौड़ी से उधम सिंह नगर भेज दिया गया है।
……..देखें सलग्न सूची….