#पौड़ी

पौड़ी: प्रभारी खान अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी

Share Now

पौड़ी॥
तहसील लैंसडौन के तहत एक व्यावसायिक भवन के निर्माण के सम्बंध में तय तिथि में निरीक्षण न किये जाने के कारण जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान ने प्रभारी जिला खान अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया है। विधायक लैंसडौन दिलीप रावत द्वारा ग्राम राणीहाट ओडल तहसील लैंसडौन में निर्माणाधीन एक व्यवसायिक भवन का निरीक्षण खनन अधिकारी द्वारा किये जाने को कहा गया था, जिसके क्रम में स्वयं जिलाधिकारी ने निरीक्षण संयुक्त निरीक्षण में प्रभारी अधिकारी को उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे।  बीते 11 दिसम्बर को डीएम ने स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया था लेकिन प्रभारी खान अधिकार  डीएम के आदेशों की अवहेलना करते हुए नियत तिथि को मौके पर नहीं पंहुचे।  सम्वन्धित अधिकारी द्वारा अभी तक यह निरीक्षण नहीं किया गया। प्रभारी खान अधिकारी के इस रवैये को उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना मानते हुए जिलाधिकारी द्वारा उक्त अधिकारी को 3 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश देते हुए कहा गया है कि स्पष्टीकरण औचित्यपूर्ण न पाया गया तो प्रभारी अधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *