पौड़ी: समूहों की सीएसएल स्वीकृति हेतु सीडीओ ने दिए शिविर लगाने के आदेश
पौड़ी॥
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के सीसीएल (कैश क्रेडिट लिमिट) स्वीकृत करने के उद्देश्य से जनपद पौड़ी गढ़वाल में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत के निर्देशन पर विकासखंड-वार ऋण मेले आयोजित किए जाएंगे। इन मेलों का आयोजन चिन्हित बैंक शाखाओं के सहयोग से किया जाएगा, ताकि ऋण वितरण प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सके और शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने निर्देश दिए हैं कि लंबित ऋण आवेदन पत्रों की स्वीकृति और वितरण के लिए बैंक शाखाओं में आयोजित इन मेलों का समुचित समन्वय सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए विकासखंडवार एक ऋण मेला रोस्टर जारी किया गया है।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, वित्त समन्वयक उपासक, नोडल अधिकारी और ब्लॉक मिशन प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि वे बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर प्रत्येक विकासखंड में शिविर का आयोजन सुनिश्चित करें, स्वरोजगार परक योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं और ऋण आवेदन के लिए आवश्यक प्रक्रिया को सरल बनाते हुए फार्म भरवाने में सहायता करें।
इन प्रयासों का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को ऋण मेलों का लाभ प्रदान करना और उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।