November 12, 2025
#पौड़ी

पौड़ी: जिलाधिकारी ने ली सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक

Share Now

पौड़ी॥

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा हेतु अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विद्युत, पुलिस, पेयजल, वन, जिला पंचायतीराज, जिला पंचायत, उरेड़ा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभिन्न स्तरों पर लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का दो दिन के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उद्यान, विद्युत व ग्रामीण निर्माण विभाग से संबंधित शिकायतकर्ताओं से फोन कॉल द्वारा बात कर शिकायतों के संबंध में जानकारी लेते हुए यथासंभव निस्तारण का भरोसा दिया।

मंगलवार को आयोजित सीएम हेल्पलाइन की बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी बीरोंखाल से संबंधित शिकायतकर्ता से बात कर प्रकरण का संज्ञान लेते हुए वस्तु स्थिति स्पष्ट करने के लिए उपजिलाधिकारी लैंसडौन को जांच के निर्देश दिये हैं। बैठक में बताया गया कि एल-1 स्तर पर 406, एल-2 स्तर पर 91, एल-3 पर 145 व एल-4 पर 70 के रूप में कुल 712 शिकायतें लंबित हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दो दिन के भीतर शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने 36 दिन से अधिक लंबित शिकायतों से संबंधित विभागों विद्युत, पुलिस, पेयजल, वन, जिला पंचायतीराज, जिला पंचायत, उरेड़ा के विभागाध्यक्षों को चेताया कि आगामी बैठक तक शिकायतों का निस्तारण नहीं होने की स्थिति में उनके वेतन आहरण पर रोक लगाई जाएगी।

बैठक में पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, एसीएमओ डॉ. पारूल गोयल, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एस.के. रॉय, खनन अधिकारी राहुल नेगी, बाल विकास अधिकारी देवेंद्र थपलियाल, एसडीओ विद्युत गोविंद सिंह सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *